जितना कम सामान रहेगा
सफ़र उतना आसान रहेगा
गठरी जितनी हल्की होगी
ढोना उतना आसान रहेगा
जितने कम हों लोग अच्छा
साथ चलना आसान रहेगा
जंजाल मोह के कम रहेगें
छोड़ के जाना आसान रहेगा
दौलत जितनी कम हो अच्छा
प्रभु सुमिरन आसान रहेगा
हर पल उसका ध्यान रहेगा
उसको पाना आसान रहेगा
एकांतता जितनी मिले अच्छी
आत्म- ज्ञान आसान रहेगा
बंधन सुख दुःख के कटेंगें
सही गलत का ज्ञान रहेगा
रोटी कपड़े से ऊपर उठकर
सोच पाना आसान रहेगा
देह और मन के आडंबर से
आत्म संवाद आसान रहेगा
प्रकृति जितनी करीब रहेगी
परमात्मा उतना आसान रहेगा
प्रवृत्ति जितनी सरल रहेगी
जीना उतना आसान रहेगा
जितनी जल्दी चल पड़ोगे
पहुँंचना उतना आसान रहेगा…
मौत के जितने करीब रहोगे
मरना उतना आसान रहेगा !!
-मोनिका वर्मा ‘मृणाल’
Follow the Monika Verma / मृणाल channel on WhatsApp
Follow on Facebook | Instagram |