सुबकती रही रात अकेली तन्हाइयों के आगोश में,
और वो दिन के उजालों से मोहब्बत कर बैठा।
hindi-mein.in
एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ़,
इस तरह शायद तुझे एहसास ए तन्हाई ना हो।
hindi-mein.in
कहने लगी है अब मेरी तन्हाई भी मुझसे,
कर लो मुझसे मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
hindi-mein.in
कुछ इसलिए भी रात भर जागते हैं हम,
चांद को कहीं एहसास ए तन्हाई ना हो जाए।
hindi-mein.in
इतनी फिक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
hindi-mein.in
तनहाइयां कुछ इस तरह से डराने लगी हमें,
हम आज अपने पैरों की आहट से डर गए।
hindi-mein.in
मेरी है वह मिसाल के जैसे कोई दरख़्त,
चुपचाप आंधियों में भी तन्हा खड़ा हुआ।
hindi-mein.in
ख्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है,
ऐसी तन्हाई के मर जाने को जी चाहता है।
hindi-mein.in
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है, मैं हजारों में तन्हा हूँ ।
hindi-mein.in
मेरी तन्हाई को मेरा शौक ना समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।
hindi-mein.in
More
Stories
Yellow Instagram
Attitude Shayari